व्यक्ति ने पंखे से फंदा लगाकर किया सुसाइड, कर्ज के बोझ से था परेशान

HNN/ नालागढ़

सोलन जिले के नालागढ़ में एक व्यक्ति द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस दौरान व्यक्ति का शव पंखे से लटका हुआ बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि व्यक्ति कर्ज के बोझ तले परेशान था जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। वहीं पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नालागढ़ के वार्ड-5 में बिक्रमा पुत्र राम सुंदर निवासी पंचरूखा बलिया उत्तर प्रदेश कमरा लेकर रह रहा था। यहाँ अचानक ही व्यक्ति ने पंखे से फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। जब किसी ने व्यक्ति को फंदे से झूला हुआ देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति के शव को कब्जे में लिया गया।

उधर, खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी नालागढ़ मानवेंद्र सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। ऐसे में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है साथ ही मामले की तहकीकात जारी है।