HNN/ ऊना
जिला ऊना स्थित अंब के रिपोह मुचलियां गांव में एक व्यक्ति द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने का मामला सामने आया है। व्यक्ति की हालात काफी गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते उसे क्षेत्रीय अस्पताल से पीजीआई रेफर कर दिया गया है। है। व्यक्ति ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मछिंदर नाथ 45 वर्षीय पुत्र दीनानाथ ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह तड़पने लगा। व्यक्ति की तबीयत ज्यादा बिगड़ती देख परिजन घबरा गए और उसे तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ले आए। यहां चिकित्सकों ने व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया, साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज किए। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी आशीष पठानिया ने कहा क पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।