HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू के साइबर सेल ने लाखों रुपए की ठगी का शिकार हुए व्यक्ति को उसके पैसे वापस दिलवाए हैं। पुलिस थाना कुल्लू में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका खाता भारतीय स्टेट बैंक में है जिसमें से किसी ने 7,62,000 रुपये उड़ा लिए हैं। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना कुल्लू में मामला दर्ज हुआ।
जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक गुरदेव चन्द शर्मा के दिशा निर्देशों से आरोपी की धरपकड़ के लिए साइबर सेल कुल्लू को यह जिम्मा सौंपा गया। जिसके बाद साइबर सेल ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी। छानबीन के दौरान जब सेल ने शिकायतकर्ता के बैंक खाते की डिटेल खंगाली तो पता चला कि किसी व्यक्ति द्वारा इन्टरनेट से गेम खेली गई है और 7,62,000 रुपये की राशी इसी गेम को खेलने में प्रयोग की गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान यह बात भी सामने आई कि शिकायतकर्ता के ही साथी ने चालाकी से ऑनलाइन इन्टरनेट गैमींग खेलने के लिए शिकायतकर्ता का एटीएम और यूपीआई का प्रयोग किया था। जिसके बाद साइबर सेल ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया और आरोपी को ढूंढ कर शिकायतकर्ता को 7,62,000 रुपए की राशि उसके बैंक में जमा करवाई गई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group