Sensation-spread-in-the-are-1.jpg

व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

HNN/ कांगड़ा 

पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस द्वारा मौत के कारणों की जांच की जा रही है। आज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है और परिजनों के हवाले कर दिया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों से पर्दा उठ पाएगा।

जानकारी अनुसार, पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर गांव पपरोला में उतराला रोड के पास कुछ लोगों ने एक दुकान के बाहर भोलू राम निवासी चौंतड़ा को अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा। लोगों द्वारा जब उसे उठाने का प्रयास किया गया तो शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। जिसके बाद पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुँची और व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि वह बैंड बाजा बजाने का कार्य करता था और नशे में धुत होकर दुकान के बाहर बने बरामदे मे ही बैठा था। एसएचओ सुरिंदर ठाकुर ने पुष्टि की है।


Posted

in

,

by

Tags: