HNN/ बिलासपुर
घुमारवीं के बाड़ी मंझेड़वा में एक व्यक्ति का रास्ता रोककर उससे मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान आरोपी ने व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल अवस्था में व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका उपचार जारी है। वही पीड़ित ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भी आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में नागू राम निवासी गांव बाड़ी मंझेड़वा तहसील घुमारवीं ने बताया कि उसे उसके छोटे भाई जगन्नाथ का फोन आया कि गांव का ही एक व्यक्ति परिवार के साथ गाली-गलौज कर रहा है।
जिसके बाद जब पीड़ित घर जाने लगा तो रास्ते में आरोपी ने व्यक्ति का रास्ता रोक लिया। पीड़ित ने जब रास्ता रोके जाने का कारण पूछा तो आरोपी ने तैश में आकर उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने पुष्टि की है।