HNN/ मंडी
पुंघ फोरलेन के समीप वोल्वो बस के कंडेक्टर से चिट्टा बरामद किया गया है। जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने नाकाबंदी के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान प्राइवेट वोल्वो बस को जाँच के लिए रुकवाया गया जोकि सलापड़ की तरफ से आ रही थी। इस दौरान टीम ने जैसे ही बस की जांच करनी शुरू की तो कंडक्टर घबरा गया।
शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो 17 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी 24 वर्षीय नवीन कुमार पुत्र शेर चंद गांव सरवान डाकघर बलोह तहसील कोटली के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर उसे मौके से हिरासत में ले लिया। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है।