HNN / सोलन
जिला सोलन के बद्दी में स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के फेस-2 में अचानक हाई वोल्टेज बढ़ने से वहां रह रहे लोगों के बिजली उपकरण जल गए। जिसके चलते लोगों को लाखों का नुक्सान हुआ है। हाई वोल्टेज बढ़ने पर जब लोगों ने बोर्ड अधिकारियों से बातचीत की तो कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा जिसके चलते लोगो में बोर्ड अधिकारियों के खिलाफ रोष है।
जानकारी के अनुसार वहां रह रहे लोगों ने बताया कि करीब 8:00 बजे अचानक हाई वोल्टेज बढ़ी और वहां रह रहे 2 दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के मीटर जल गए इतना ही नहीं बिजली से चलने वाले लाखों रुपए के उपकरण भी जलकर खराब हो गए। लोगों का कहना है कि उन्हें जितना भी नुक्सान हुआ है उनकी भरपाई बिजली बोर्ड को ही करनी होगी वरना वह धरना प्रदर्शन पर उतर आएंगे।