लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

वोटर जागरूकता के लिए जिला में कल चलाया जाएगा विशेष स्वच्छता अभियान

Ankita | 14 मई 2024 at 11:17 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ मंडी

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर ने बताया कि स्वच्छता और वोटर जागरूकता के लिए सदर मंडी विधानसभा के अर्न्तगत आने वाले नगर निगम एरिया और ग्राम पंचायतों में 15 मई को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

अभियान की सफलता के लिए स्थानीय लोगों को जोड़कर कमेटियों का गठन किया गया है जो 15 मई को निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्य करेंगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लोकसभा चुनाव में सदर विधानसभा से अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छता के लिए श्रमदान जरूरी और स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी थीम को लेकर यह विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया जा रहा है।

स्वच्छता अभियान के दिन 15 मई को कमेटियों में शामिल लोग निर्धारित स्थलों पर सुबह ठीक 7 बजे एकत्रित होकर स्वच्छता अभियान प्रारंभ करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 15 मई को वे इस स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने।

लोगों की सक्रिय सहभागिता से यह अभियान सफल हो पाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम आयुक्त और खण्ड विकास अधिकारी को इस संबंध में जरूरी आदेश दिए जा चुके हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें