वैन और गाड़ी के बीच जोरदार भिड़ंत होने से चालक की मौत

BySAPNA THAKUR

Jan 28, 2023
Driver-killed-due-to-collis.jpg

HNN/ काँगड़ा

धर्मशाला-होशियारपुर राजमार्ग पर पेश आए दर्दनाक सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके अलावा एक अन्य बुरी तरह से जख्मी हुआ है जिसका उपचार टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जानकारी के अनुसार सनी भारद्वाज (33) पुत्र हरबंस लाल निवासी गांव दरकाटा अपनी वैन में दूध की सप्लाई ले कर एक अन्य व्यक्ति के साथ जा रहा था।

इसी दौरान रानीताल से एक किलोमीटर दूर नाग मंदिर के पास पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रही कार और वैन के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला और उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने सनी भारद्वाज को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

The short URL is: