HNN/ बिलासपुर
जिला बिलासपुर के झंडूता के धराड़ सानी में एक युवक की करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय युवक वेल्डिंग कर रहा था। मृतक की शिनाख्त 21 वर्षीय विकास पुत्र जय भगवान हाउस नंबर 1/1 लखोटी मस्त सहारनपुर लखनोटी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक फोरलेन में वेल्डिंग कार्य सब कांट्रेक्ट पर कर रहा था। बताया जा रहा है कि वेल्डिंग के दौरान लोहे की रॉड पानी से टच हो गई जिस कारण युवक करंट की चपेट में आ गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वही हादसे की सूचना झंडूता पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई है। डीएसपी बिलासपुर राजकुमार ने खबर की पुष्टि की है।