लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

वी आर स्कूल के तीन हजार बच्चों की जिंदगी पर हाई टेंशन वायर का खतरा

Ankita | 11 मई 2024 at 11:08 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नोटिस के बाद विद्युत विभाग ने पार्किंग एरिया को दिए सील करने के सख्त निर्देश

HNN/ बद्दी

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत हाऊसिंग बोर्ड एरिया में स्थित वी आर पब्लिक स्कूल में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। वहीं इस लापरवाही के चलते स्कूल में पढ़ने वाले 3000 से अधिक छात्रों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हो गया है। इस लापरवाही का खुलासा एक शिकायत के बाद हुआ है। शिकायत के अनुसार वी आर स्कूल के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन वायर के समीप भवन बना दिया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

भवन के साथ साथ पार्किंग एरिया के ऊपर से गुजरने वाली हाई टेंशन वायर किसी बड़े हादसे को न्यौता दे रही है। शिकायतकर्ता के अनुसार स्कूल द्वारा इंडियन इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के उलंघन किया जा रहा है और स्कूल भवन व पार्किंग एरिया हाई टेंशन वायर से उचित दूरी को पूरा नहीं करता।शिकायत के बाद विद्युत विभाग ने स्कूल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था पर स्कूल ने कोई तर्कसंगत जवाब नहीं दिया।

जिसके बाद विद्युत विभाग ने जहां हाई टेंशन वायर के नीचे बने एक सिक्योरिटी रूम को हटवाया वहीं विभाग ने पार्किंग एरिया को सील रखने के निर्देश जारी किए हैं। नोटिस में विधुत विभाग ने यह भी सख्त निर्देश दिये हैं के हाई टेंशन लाइन के नीचे व आसपास न तो किसी स्कूल बस और न ही किसी वाहन को खड़ा किया जाए। वहीं इस एरिया में बच्चों को भी न आने दिया जाए।

शिकायतकर्ता का यह भी कहना है के वी आर स्कूल का भवन व पार्किंग एरिया सीबीएसई ने मानकों के विपरीत है और मान्यता पर भी सवालिया निशान लगाता है। विद्युत विभाग ने दो टूक कहा है के भविष्य में अगर कोई हादसा होता है तो इसके लिए विधुत विभाग किसी भी तरह से ज़िम्मेदार नहीं होगा। ऐसे में वी आर स्कूल में पढ़ने वाले हजारों बच्चों की सुरक्षा राम भरोसे है और बच्चों पर हाई टेंशन वायर का खतरा मंडरा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें