वीकेंड पर बढ़ी पर्यटकों की आवाजाही , एनएच पर लगा लंबा जाम

HNN / सोलन

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। हालांकि बॉर्डरो पर पुलिस का सख्त पहरा है, बाहरी राज्यों से आ रहे पर्यटकों की पूरी जांच पड़ताल के बाद ही उन्हें हिमाचल में प्रवेश किया जा रहा है। बता दें कि वीकेंड होने के चलते भारी संख्या में वाहन हिमाचल में प्रवेश हुए।

पर्यटकों की भारी आवाजाही से एनएच पर लंबा जाम लग गया। बता दें कि वीकेंड पर कसौली चायल सहित बड़ोग के होटलों में 80% तक ऑक्युपेंसी पहुंची। पर्यटकों के अधिक संख्या में पहुंचने से होटल कारोबारियों ने राहत की सांस ली है। वहीं प्रदेश में दो-तीन दिन से मौसम साफ होने के चलते पर्यटकों का हिमाचल में जमवाड़ा लगा हुआ है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: