Share On Whatsapp

HNN / चंबा

हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते इस बार पर्यटन सीजन फीका रहा। जिसके चलते पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को काफी नुक्सान उठाना पड़ा। लेकिन वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से एक बार फिर पर्यटन स्थल खज्जियार गुलजार हो गया है। पर्यटकों की रौनक एक बार फिर लौट आई है। पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से कारोबारियों के मायूस चेहरे एक बार फिर खिल उठे हैं।

बता दें कि रविवार और सोमवार को पर्यटन स्थल खज्जियार की झील मैदान सैलानियों से भरा रहा। इतना ही नहीं अगले वीकेड के लिए भी पर्यटकों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। उधर, खज्जियार होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया कि इस बार वीकेड पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से होटल कारोबारियों ने राहत की सांस ली है।

Share On Whatsapp