HNN/ बिलासपुर
उत्तरी भारत के विख्यात तीर्थस्थल नयनादेवी में श्रावण अष्टमी पर हजारों श्रद्धालु मां के दर पर शीश नवाने पहुंचे। इस दौरान तकरीबन 20000 श्रद्धालु मां के दर पर नमस्तक हुए। मां के दरबार में मां के दर्शनों के लिए श्रद्धालु प्रदेश के अलावा अन्य बाहरी राज्यों से पहुंच रहे हैं। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है।
श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते मंदिर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। श्रद्धालुओं को लाइनों में ही माता के दर्शनों के लिए भेजा जा रहा है। हालांकि कोविड-19 महामारी के चलते यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि श्रद्धालु मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश करें।
Join Whatsapp Group +91 6230473841