HNN / काँगड़ा
विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी में अष्टमी पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। बता दें कि 2 वर्ष बाद श्रद्धालु की इतनी तादाद मंदिर में दिखी। तकरीबन 32000 श्रद्धालुओं ने मां की पवित्र ज्योतियों के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बता दें कि अष्टमी और नवमी पर प्रदेश के शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भारी तादाद देखने को मिलती है।
तो वही बाहरी राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए यहां पहुंचे। वही मंदिर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं व पुलिस के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं। हालांकि मंदिर में दर्शन पर्ची से श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जा रहे हैं। वही ज्वालामुखी में सातवें दिन भक्तों द्वारा 534 ग्राम चांदी और 5 ग्राम सोना चढ़ाया गया।