विश्व कप फाइनल में भारत ने बनाई जगह, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा

ByPRIYANKA THAKUR

Jan 27, 2023
India made it to the World Cup final, trounced New Zealand by 8 wickets in the semi-finals

भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात दी। अब फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता टीम से होगा। आज खेले गए मैच में पार्श्वी चोपड़ा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।

भारतीय टीम को जीत के लिए 108 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 14.2 ओवरों में हासिल किया। श्वेता सेहरावत ने एक बार फिर दमदार खेल दिखाते हुए 45 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए। जिसमें 10 चौके शामिल थे। वहीं सौम्या तिवारी ने 22 रनों की पारी खेली। हालांकि कप्तान शेफाली वर्मा इस मैच में कमाल नहीं दिखा पाईं और उनके बल्ले से केवल 10 रन निकले।

The short URL is: