विश्वकर्मा मंदिर में स्थापित साई बाबा की मूर्ति तोड़े जाने से भक्तों में आक्रोश

BySAPNA THAKUR

Nov 30, 2021

HNN/ पांवटा

पांवटा साहिब गुरु की नगरी से विख्यात है और ऐसे में भगवान की ही मूर्ति को तोड़ना शायद शोभा भी नही देता और न यह किसी का हक है। ऐसे ही घटना विश्वकर्मा मन्दिर में सामने आई। जहां साईं बाबा की मूर्ति तोड़े जाने से भक्तों में आक्रोश पैदा हो गया है। तो वहीं साईं भक्तों ने पांवटा पुलिस को सख्त कार्रवाई करने को लेकर शिकायत भी दे दी है।

विश्वकर्मा मंदिर में स्थापित साईं बाबा की मूर्ति को कुछ शरारती तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया, इसके बाद साईं भक्तों में गुस्सा फुट पड़ा। बताते चले कि विश्वकर्मा मंदिर में ग्यारह वर्षों से स्थापित साईं बाबा की मूर्ति को कुछ शरारती तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया। साईं भक्तों का कहना है कि धर्म के नाम पर लड़वाने की साजिश रची जा रही है।

उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर व लोगों की तुरंत पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है यदि ऐसा नहीं किया गया तो फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास जाएंगे नहीं तो हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं। दूसरी तरफ देखे तो अभी तक ना तो मंदिर समिति द्वारा कोई शिकायत दर्ज की गई और ना ही इसपर किसी तरह का कोई बयान जारी किया गया। 

वहीं साईं भक्तों विनय पूरी, बलराज, कृतांजली, भावना, रजनीश, ऋतु, मंजू , स्वाति, उमेश, राकेश, कल्पना, प्रतिज्ञा, कल्पना, संध्या सिंह, मंजू, नीरज वर्मा व अन्य ने साई बाबा की मूर्ति तोड़ने वाले शरारती तत्वों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: