HNN/ पांवटा साहिब
पावटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शहरी सड़कों की बदतर हालत को लेकर आम नागरिक भारी परेशानी झेल रहा है। विश्वकर्मा चौक से लेकर बाजार तक सड़क की दुर्दशा को लेकर सड़क का कार्य शुरू किया गया था। सड़क बनाए जाने में देरी को लेकर व्यापारियों ने खेद प्रकट किया। जिसके बाद व्यापारियों ने निर्माण में देरी को लेकर रोष प्रदर्शन भी किया।
व्यापारियों के रोष प्रदर्शन के बाद संबंधित वार्ड के पार्षद नोताश नागिया ने लोक निर्माण की मदद से सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया। बड़ी बात तो यह है कि सड़क को कुछ ही घंटों में तैयार कर दिया गया मगर दुकानदारों की दुकानों के आगे सड़क निर्माण को अधूरा ही छोड़ दिया गया। व्यापारियों ने मांग किया कि दुकान के आगे कच्ची छोड़ी गई सड़क को भी पक्का किया जाए।