HNN/शिमला
विवाह और फेस्टिवल सीजन के चलते सब्जियों के दाम थमने की बजाय आसमान को छूने लगे हैं, जिससे आम लोगों की जेबें ढीली हो रही हैं। मटर 140 रुपए, फूलगोभी 120 रुपए, टमाटर व फ्रांसबीन 80 रुपए प्रतिकिलो बिक रही है। इसके अलावा चुकंदर व शिमला मिर्च के दाम भी 80 रुपए चल रहे हैं।
सेमफली 100 रुपए, गंडयाली व खीरा 60 रुपए की दर से बिक रहा है, जबकि लहसुन के दाम 400 रुपए बने हुए हैं। नींबू के दाम 200 रुपए प्रतिकिलो चले हुए हैं। यहां तक कि प्याज 60 रुपए तथा पहाड़ी आलू व गाजर 50 रुपए बिक रही है। ऐसे में महंगी सब्जियों के दामों ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मंडी में कुछ सब्जियों के दाम थोड़े कम चल रहे हैं और लोग इन्हीं सब्जियों की अधिक खरीददारी कर रहे हैं। इनमें भिंडी 40 रुपए, लौंकू 40 रुपए, बैंगणी 40 रुपए, घीया 20 रुपए, कद्दू 30 रुपए और तोरी 30 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिक रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group