Sensation-spread-in-the-are.jpg

विवाहिता का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, मौके से बरामद हुई…

HNN/ बिलासपुर

बिलासपुर जनपद के कंदरौर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कुछ लोगों ने एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद लोगों द्वारा इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लिया गया।

बता दें कि 26 वर्षीय लता देवी निवासी कुठेड़ा जिला बिलासपुर की शादी इसी साल मार्च माह में हुई थी। हालांकि महिला की मौत कैसे हुई है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों से पर्दा उठ पाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंदरौर में जब कुछ लोग घास लेने के लिए गए हुए थे तो उन्होंने देखा कि एक महिला मृत अवस्था में पड़ी हुई है।

जिसके बाद पुलिस को भी इस बाबत सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गहनता से जांच पड़ताल की गई तो मौके से महिला का पर्स बरामद हुआ। पर्स से आधार कार्ड, एक जहर की शीशी, कुछ फटे हुए नोट भी मिले। डीएसपी राजकुमार ने खबर की पुष्टि की है।


by

Tags: