15 क्विंटल फूलों से सजाया बद्रीनाथ धाम, अखंड ज्योति के दर्शन के लिए तीर्थ यात्रियों में भारी उत्साह
बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है। बता दें सुबह चार बजे से पूजा शुरू हुई थी। मां लक्ष्मी गर्भगृह से मंदिर की परिक्रमा कर धाम में स्थित अपने मंदिर में विराजमान हुईं।
वहीं, कुबेर बामणी गांव से आकर उद्धव के साथ गर्भगृह में स्थापित हुए। भगवान की चतुर्भुज मूर्ति से घृत कंबल को अलग कर बद्री विशाल का अभिषेक करने के बाद श्रृंगार किया गया। जिसके बाद छह बजे मंदिर के कपाट खोले गए है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कपाट खुलने के मौके पर श्री बद्रीनाथ पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश के सहयोग से आस्था पथ से लेकर धाम को ऑर्किड और गेंदे के 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। धाम में स्थित प्राचीन मठ-मंदिर भी सजाए गए हैं।
यात्रा पड़ावों से लेकर धाम में तीर्थयात्रियों की खूब भीड़ उमड़ी है। बद्रीनाथ के कपाट खुलने के मौके पर करीब दस हजार श्रद्धालु धाम पहुंचे। वहीं, शाम तक बदरीनाथ में अखंड ज्योति के दर्शन के लिए करीब 20,000 तीर्थयात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है।
इसके साथ ही उत्तराखंड के चार धामों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। इससे पहले तीन धाम श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम के कपाट बीते शुक्रवार अक्षय तृतीया के दिन 10 मई को ही खोले जा चुके हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group