Himachalnow / चंबा
पिछड़ा क्षेत्र उप योजना के तहत 70 लाख की लागत से बनेगी सड़क
सभी गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ना प्राथमिकता – नीरज नैय्यर
चंबा जिले में सड़क सुविधा का विस्तार करने के उद्देश्य से विधायक नीरज नैय्यर ने ग्राम पंचायत कीड़ी में नगेला से पदरुई जीप योग्य संपर्क मार्ग की आधारशिला रखी। यह सड़क पिछड़ा क्षेत्र उप योजना के तहत बनाई जाएगी, जिसकी कुल लंबाई 3 किलोमीटर होगी और इसके निर्माण पर 70 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस अवसर पर विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि उनका लक्ष्य विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ना है, जिससे ग्रामीणों को सुगम यातायात का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में स्थानीय लोगों की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण होती है और ऐसे प्रयासों में सामुदायिक सहयोग से ही तेजी लाई जा सकती है।
भूमिदान करने वाले स्थानीय लोगों को किया गया सम्मानित
विधायक ने इस परियोजना के लिए भूमि दान करने वाले छह स्थानीय लोगों को सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि भविष्य में सड़क निर्माण के लिए भूमिदान करने वाले व्यक्तियों के नाम उद्घाटन पटिका पर अंकित किए जाएं, ताकि अन्य लोग भी समाजहित में ऐसे कार्यों के लिए प्रेरित हो सकें।
जनसमस्याओं का समाधान और विकास की नई योजनाएं
सड़क निर्माण की आधारशिला रखने के बाद विधायक नीरज नैय्यर ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और उनमें से कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। शेष समस्याओं को संबंधित विभागों के अधिकारियों को भेजकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
समारोह में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कीड़ी के प्रधान मदन कुमार, ग्राम पंचायत आठलुई के प्रधान पप्पू, लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र शर्मा और दिनेश कुमार, सहायक अभियंता प्रवीण कुमार, अन्य पंचायत प्रतिनिधि और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group