लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विधायक के दरबार में फरियादियों ने लगाई समस्याओं की फरियाद , पानी रहा मुख्य मुद्दा

Shailesh Saini | 10 अप्रैल 2025 at 4:05 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विधायक बोले समस्याओं पर नहीं होनी चाहिए राजनीति, विपक्ष को चाहिए आलोचना की जगह दे बेहतर सुझाव

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

हर रोज की भांति रविवार को भी विधायक अजय सोलंकी का उनके निवास स्थान पर जनता दरबार लगा। विधायक द्वारा लोगों की समस्याओं को बड़ी गम्भीरता पूर्वक सुना गया यही नहीं 80 फ़ीसदी समस्याओं का समाधान मौकेपर ही करवा दिया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वीरवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के मिश्रवाला से ग्राम प्रधान रसीला बानों के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामवासी हैंडपंप और पेयजल की समस्या को लेकर विधायक से मिले। स्थानीय निवासी गुलजार, रफाकत अली, हुसैन अली फिरोज आदि ने बताया कि गर्मियों में अधिकतर हैंडपंप का वाटर लेवल बहुत नीचे जा चुका है।

लोगों का कहना है कि अधिकतर हैंड पंप पूरी तरह सूख चुके हैं।विधायक के द्वारा मिश्रा वाला पंचायत के प्रतिनिधि मंडल को उचित आश्वासन देते हुए जल्दी समस्या का समाधान करवाने का भरोसा दिया।

वही मोगी नंद, सेन वाला,बर्मा पापड़ी, शंभू वाला आदि क्षेत्र के लोगों ने भी पानी सड़क आदि की समस्या को विधायक से अवगत कराया गया। बड़ी बात तो यह भी रही कि जब एक कार्यकर्ता के द्वारा एक फरियादी को विपक्ष का बताया गया।

विधायक अजय सोलंकी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अपने कार्यकर्ता को कहा कि विधानसभा क्षेत्र का हर व्यक्ति हमारा परिवार है। उन्होंने कहा कि समस्याएं राजनीति से बढ़कर होती हैं और इन पर कभी राजनीति होनी भी नहीं चाहिए।

यशवंत विहार कल्याण समिति के अध्यक्ष संजय ठाकुर उर्फ गनी भाई ने विधायक के समक्ष यशवंत विहार में पुलिस चेक पोस्ट, तथा रेन शेल्टर सहित स्ट्रीट लाइट का मुद्दा भी उठाया।विधायक अजय सोलंकी के द्वारा देर शाम तक लोगों की समस्या सुनी गई यही नहीं अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही करवा दिया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]