Himachalnow/कांगड़ा
विधायक किशोरी लाल ने मंगलवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत माधो नगर में ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। विधायक ने कहा कि बैजनाथ हलके में लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने का काम किया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जनाकांक्षाओं और जरूरतों के अनुरूप कार्य किए जा रहे हैं। बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र को समग्र और संतुलित विकास के माध्यम से एक मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा। किशोरी लाल ने माधो नगर के लोगों की पुरानी मांग को पूरा करते हुए कहा कि कुमा हरडा से माधो नगर सड़क का तीन करोड़ रुपये से काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत माधो नगर में बेहतर पेयजल सुविधा की दिशा में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्मित टैंकों में पानी डाला जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने इस दौरान एचआरटीसी क्षेत्रीय प्रबंधक को बैजनाथ से माधो नगर तक बंद पड़ी बस सेवा को जल्द शुरू करने का निर्देश भी दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group