HNN / सिरमौर
हिमाचल विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 8 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। जिला सिरमौर में 5 विधानसभा क्षेत्र है। खास बात यह है कि पहले पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजगढ़ क्षेत्र में होती थी, लेकिन इस बार सराहां में मतगणना केंद्र बनाया गया है।
यहाँ सराहां के मॉडल डिग्री कॉलेज में मतगणना होगी। वही , नाहन विधानसभा क्षेत्र की मतगणना बनोग स्थित डिग्री कॉलेज नाहन, श्री रेणुका जी (आरक्षित एससी) की डिग्री कॉलेज संगड़ाह, पांवटा साहिब की ब्वॉयज स्कूल तारुवाला और शिलाई विधानसभा क्षेत्र की डिग्री कॉलेज शिलाई में मतगणना होगी।
बता दें कि जिले के इन्हीं चयनित पांचों स्थानों पर स्ट्रांग रूम में ईवीएम कड़ी सुरक्षा के बीच रखीं गईं हैं। सुबह 8 बजे बैलेट पेपर के मतों की गणना की जाएगी। साढ़े 8:00 बजे ईवीएम के मतों की गणना शुरू होगी। उम्मीद है कि दोपहर एक बजे तक जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना प्रक्रिया को संपन्न करवा लिया जाएगा।