लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विधानसभा उपाध्यक्ष ने सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का किया शुभारंभ

SAPNA THAKUR | 27 फ़रवरी 2022 at 2:57 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ चंबा

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के परिसर में सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का शुभारंभ बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त देश है परंतु कुछ पड़ोसी देशों से पोलियो वायरस संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। सरकार के निर्देशानुसार समय-समय पर इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं।

ताकि भविष्य में पोलियो का कोई मामला ना आए। उन्होंने कहा कि चंबा भौगोलिक दृष्टि के अनुरूप दूरदराज और पहाड़ी क्षेत्र में आता हैं। इसलिए चंबा से इस अभियान की शुरुआत की है और आज जिला के सभी क्षेत्रों में अभियान के तहत 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने लोगों से आग्रह किया है कि वह अपने 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर के पोलियो की दवा पिलाना ना भूले पोलियो एक भयंकर रोग है इसे दवाई के माध्यम से ही रोका जा सकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा 5 साल से कम उम्र के सभी बच्चों को पोलियो वायरस के खिलाफ टीकाकरण द्वारा पोलियो को खत्म करने के लिए अभियान चलाया गया है जिसके तहत आज जन्म से 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को जिला भर में पोलियो की दवा पिलाई जा रही हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम भारद्वाज ने बताया कि जिला में आज 542 बूथों के माध्यम से 52604 बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें