लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

HNN / मंडी

जिला मंडी में एक व्यक्ति को विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों ने बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा है। इस दौरान बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने व्यक्ति पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया, साथ ही कृषि कार्य के लिए दिए गए विद्युत कनेक्शन को भी स्थाई तौर पर काट दिया। विद्युत बोर्ड की इस कार्यवाही से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार बिजली बोर्ड को काफी दिनों से बिजली लाइनों के खंभों से बिजली चोरी कर सिंचाई करने की शिकायतें मिल रही थी‌। इसके बाद बोर्ड ने अचानक क्षेत्र में दबिश देकर एक व्यक्ति को बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा। उधर, चैलचौक में कार्यरत विद्युत बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि सेरी व बैला पंचायतों में टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान विभाग टीम ने सिंचाई ट्यूबवेल पर अवैध कनेक्शन जोडऩे के एक मामले में 5000 रुपये जुर्माना किया।