Share On Whatsapp

HNN / मंडी

महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज सुंदरनगर प्रबंधन ने एक विद्यार्थी को मारपीट मामले में आगामी आदेश तक निलंबित कर दिया है। इसके अलावा 8 अन्य छात्रों को अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया। हुआ यूं कि एनएसयूआई के एक कार्यकर्ता ने बीते वीरवार को कॉलेज परिसर में लोहे की रॉड के साथ प्रवेश किया।

इसके बाद उस छात्र ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की। देखते ही देखते मामला गरमा गया और परिसर में एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच नोकझोंक हो गई। उधर, कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. सीपी कौशल ने कहा कि परिसर में 2 छात्र गुटों में मारपीट को लेकर कॉलेज की अनुशासन समिति की सिफारिश पर एक छात्र को निलंबित और अन्य आठ को कड़ी चेतावनी जारी की गई है।

Share On Whatsapp