HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल
वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के गत पौने तीन वर्ष के कार्यकाल में ऊना विधानसभा क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है और इस अवधि को क्षेत्र की विकास यात्रा के स्वर्णिम अध्याय के रुप में याद किया जाएगा। यह बात छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने 1.20 करोड़ से निर्मित आयुर्वेदिक अस्पताल पार्किंग, नगर परिषद पार्क के सामने 20 लाख से निर्मित कार पार्किंग, चंद्रलोक कॉलोनी में 14 लाख से निर्मित सामुदायिक भवन व 20 लाख रुपये से निर्मित पार्क और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रक्कड़ में 31 लाख से निर्मित पार्क का लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने बताया कि राधा स्वामी सत्संग घर ऊना के पिछली ओर भी 56 लाख रुपये की लागत से पार्क का निर्माण प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि रक्कड़ में कोई भी पार्क नहीं था लेकिन अब गोल मार्किट के समीप जगह को पार्क के रुप में विकसित कर जनता को समर्पित किया गया है। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र प्रदेशभर में एक मॉडल विधानसभा क्षेत्र के रुप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि ऊना शहर में ही करोड़ों रुपये खर्च करके आधारभूत ढाचों को सुदृढ़ किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सत्ती ने बताया कि मातृ-शिशु देखभाल अस्पताल में आधुनिक मशीनें भी लगाए जाने का प्रस्ताव है, जिनमें लेप्रोस्कोपी, वार्मर, फोटोथेरेपी मशीन, लेबर रूम जैसी सुविधाएं भी होंगी। इसके अलावा बच्चों का टीकाकरण भी यहीं से किया जाएगा। मां और बच्चे के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। यहां पर 9.07 करोड़ रुपए की लागत से नया ओपीडी ब्लॉक बनाया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए धनराशि सरकार से स्वीकृत हो चुकी है।
इसके अतिरिक्त 8.61 करोड़ रुपए की लागत से ट्रॉमा सेंटर भी यहां पर बनाया जाना प्रस्तावित है, जिसमें दुर्घटना के दौरान घायल होने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। इसके अतिरिक्त सीसीयू के निर्माण के लिए भी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सीसीयू के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। सीसीयू में ऐसे मरीजों को रखा जाएगा, जो गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं और उन्हें बहुत अधिक देखभाल की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिला ऊना आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का केन्द्र बनकर उभरेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group