लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विजिलेंस ने रंगे हाथों रिश्वत लेते दबोचा मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी, 35 हजार की कर रहा था डिमांड

PRIYANKA THAKUR | 1 अप्रैल 2022 at 11:12 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / ऊना

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते एक बड़े अधिकारी को धर दबोचा है। विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर इस कार्यवाही को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय ऊना के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने विजिलेंस को बताया कि उनके अस्पताल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है।

ऐसे में उन्हें हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आवश्यक सहमति पत्र की जरूरत थी। प्लांट के लिए फीस व अन्य औपचारिकताएं पूरी की गई थीं। लेकिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सेंट्रल लैब परवाणू सोलन के मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी तेज बहादुर सिंह सहमति पत्र के लिए उनसे 35 हजार रुपये की डिमांड कर रहा था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

शिकायत के बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया, जिसमें उक्त अधिकारी फंस गया और उसे कार्यालय में ही रंगे हाथ रिश्वत के रुपये लेते हुए पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें