HNN / हमीरपुर
जिला हमीरपुर के हरसौर निवासी ओलिंपियन विजय कुमार ने भोपाल में 65वीं 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल (आईएसएसएफ) चैंपियनशिप में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में स्वर्ण जीता है। देश के लिए ओलिंपिक में रजत पदक जीत चुके विजय की इस सफलता पर हिमाचल पुलिस समेत प्रदेशवासियों ने उन्हें बधाई दी है।
विजय कुमार ने इसी वर्ष मार्च माह में मध्यप्रदेश के भोपाल में ही आयोजित क्वालीफाई मुकाबले के दौरान भी 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में शानदार जीत हासिल की थी। इस दौरान उन्होंने नेशनल सिलेक्शन ट्रायल में देशभर में 585 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया था।