HNN / हमीरपुर
जिला हमीरपुर के तहत आने वाले भोरंज में पुलिस ने एक कार चालक से चरस की खेप बरामद की है। आरोपी कार चालक की पहचान राजेश कुमार निवासी जाहू कलां के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम एसआई जगतपाल की अगुवाई में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक गाड़ी से 142 ग्राम चरस बरामद हुई। जब पुलिस ने कार चालक राजेश से पूछताछ की तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।