HNN/ शिमला
बाहरी राज्यों से भारी तादाद में इन दिनों सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। राजधानी शिमला सहित, कुल्लू-मनाली, डलहौजी, कसौली, चायल और धर्मशाला में इन दिनों पर्यटकों की भरमार है। इसका मुख्य कारण देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ता वायु प्रदूषण है। यहां हवा की गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार नहीं हो रहा है। यहां का एक्यूआई लगातार बहुत बुरे स्तर पर है। वायु प्रदूषण बढ़ने से लोगों के लिए लगातार मुसीबत बढ़ती जा रही है।
ऐसे में वायु प्रदूषण से राहत पाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख करने लगे हैं। हिमाचल में लगातार पर्यटकों की आमद बढ़ती जा रही है जिससे पर्यटन कारोबार भी रफ्तार पकड़ने लगा है। पर्यटन नगरी मनाली में प्रतिदिन सैकड़ों वाहन प्रवेश कर रहे हैं। पर्यटक रोहतांग दर्रा सहित सोलंगनाला, अटल टनल, सिस्सू, मणिकर्ण, बंजार घाटी में भी दस्तक दें रहे है। इसके अलावा राजधानी शिमला में भी पर्यटकों की आमद बढ़ी है।