HNN/नाहन
जिला मुख्यालय नाहन में रविवार को वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग जिला सिरमौर और ममता इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में साइकिल रैली का आयोजन किया गया।शारीरिक व मानसिक कल्याण को बढ़ावा देेने के लिए यूज हार्ट फॉर एक्शन थीम पर आधारित इस साइकिल रैली को नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान 40 साइकिलिस्टों ने इस इवेंट में भाग लेकर स्वस्थ जीवन शैली जीने का संदेश लोगों को दिया.इस मौके पर विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि व्यायाम हमारे जीवन में बहुत जरूरी हैं, जो हमें अपनी शरीरिक क्षमता के अनुसार करना चाहिए. योग जीवन के सभी पहलुओं के बीच संतुलन बनाने के लावा स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करता है।
सीएमओ डॉ. अजय पाठक ने बताया कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी के कारण गैर संचारी रोगों से देश में लगभग 63 प्रतिशत मौतें हो रही हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बहुत से गैर संचारी रोग हमारी जीवन शैली से जुड़े हुए हैं। उनके सामाजिक व आर्थिक प्रभाव है। तंबाकू व शराब के उपयोग, खराब खाने की आदतें, शारीरिक गतिविधियां कम होने और वायु प्रदुषण जैसे प्रमुख व्यवहार जोखिम कारकों से जुड़े हैं। इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना और हृदय रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group