Himachalnow / नाहन
साहित्यिक सोसाइटी ने पीजी कॉलेज में आयोजित की निबंध व भाषण प्रतियोगिता
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नाहन: डॉ. वाईएस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में बुधवार को साहित्यिक सोसायटी की ओर से निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. प्रेमराज भारद्वाज ने की। समन्वयक प्रो. रीना चौहान ने बताया कि निबंध लेखन का विषय “वर्तमान युग में साहित्य की प्रासंगिकता” था।
इस स्पर्धा में पूजा ने प्रथम स्थान पर बारी मारी।जबकि, काजल ने द्वितीय और कुमारी सुप्रिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में शिवम ने पहला, पायल ने दूसरा, कमल ने तीसरा और विशाल ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर शिवम ने “शायरी” और कमल ने “कशमकश” नामक स्वरचित कविता पेश की. मंच का संचालन सोसायटी की सदस्य बीए तृतीय वर्ष की छात्रा तपस्या ने किया। इसके बाद विजेताओं को प्राचार्य डॉ. प्रेमराज भारद्वाज ने पुरस्कृत किया।
उन्होंने कहा कि साहित्यिक सोसायटी ज्वलंत एवं मौलिक विषयों को विमर्श का चुनाव करके विद्यार्थियों को राष्ट्र एवं मानव के प्रति संवेदनशील करने का सराहनीय प्रयास कर रही है।
इस मंच के माध्यम से विद्यार्थियों की रचनात्मक योग्यताएं निखर कर सामने आ रही हैं। इस दौरान साहित्यिक सोसायटी की समन्वयक प्रो. रीना चौहान व सदस्य प्रो. मनोज कुमार के साथ सोसायटी के 30 विद्यार्थी मुख्य रूप सेमौजूद रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group