HNN/ काँगड़ा
वन मंडल नूरपुर की टीम ने चिनबा रोड पर आईटीआई के पास बोलेरो गाड़ी से खैर के 11 मोछे बरामद किये है। मामले में पुलिस ने जीप चालक रोहित निवासी पक्का टियाला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने रेंज अधिकारी के नेतृत्व में आईटीआई के पास नाकाबंदी की हुई थी।
इसी दौरान विभाग की टीम ने जब सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने भी गाड़ी का पीछा किया और चालक मौके से काबू कर लिया। इस दौरान जब तलाशी ली गई तो खैर के 11 मोछे गाड़ी के अंदर से बरामद हुए। वहीँ, रात के अंधेरे का फायदा उठा गाड़ी में सवार कुछ लोग भागने में कामयाब रहे। डीएफओ कुलदीप जमवाल ने पुष्टि की है।