लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

वन विभाग ने अवैध माइनिंग पर वसूला 7,500 रुपए जुर्माना

Ankita | 13 मई 2024 at 9:20 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

रेंज ऑफिसर बोले- फॉरेस्ट एरिया से छेड़छाड़ नहीं होगी बर्दाश्त

HNN/ पांवटा साहिब

नदियों में चल रहे अवैध माइनिंग के धंधे पर वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है। वन विभाग कोलर रेंज के रेंज ऑफिसर महेंद्र सिंह और उनकी टीम ने शुनकर खड्ड में हो रहे अवैध खनन की मिली सूचना के आधार पर अचानक दबिश दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मौके पर टिप्पर संख्या एचपी 17d 5263 खड्ड से अवैध माइनिंग कर रहा था। वन विभाग की टीम को देखकर टिप्पर चालक ने भागने की कोशिश की। वन विभाग के अधिकारी और उनकी टीम ने अपनी जान को जोखिम में डालकर टिप्पर को चालक सहित अपने घेरे में ले लिया।

रेंज ऑफिसर महेंद्र सिंह ने अवैध मिनरल से भरे टिप्पर को कब्जे में लेते हुए उसे पर 75,00 का जुर्माना किया। मौके पर जुर्माना वसूलकर टिप्पर को रिलीज कर दिया। वन विभाग के अधिकारी ने अवैध खनन करने वाले चालक को चेतावनी भी।

उन्होंने कहा कि यदि फिर से इस वन अधिकार क्षेत्र में अवैध माइनिंग करते हुए पाए गए तो गाड़ी को इंपाउंड कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें