HNN/ पांवटा
उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने एक बार फिर अवैध शराब का धंधा करने वाले माफियाओं पर कार्यवाही की है। इस दौरान वन विभाग की टीम ने 100 लीटर लाहन मौके पर ही नष्ट किया। वहीं, वन विभाग द्वारा लगातार की जा रही इस कार्यवाही के तहत शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी अनुसार भंगाणी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले माजरी व गोजर की सीमा पर स्थित वन क्षेत्र में लगातार अवैध शराब की शिकायतें मिल रही थी। लिहाजा वन विभाग ने एक टीम का गठन करते हुए जंगल में दबिश दी। इस दौरान यहां लोहे के ड्रम तथा पीतल के मटके मिले जिसमें लाहन रखी हुई थी।
लिहाज़ा वन विभाग की टीम ने मौके पर ही तकरीबन 100 लीटर लाहन को नष्ट कर दिया। वन विभाग की टीम में बीओ हर्षवर्धन, वनरक्षक सचिन, ज्योति, वन कर्मी मोही राम, किशन व बहादुर शामिल रहे। डीएफओ पांवटा साहिब कुनाल अंग्रीश ने पुष्टि की है।