HNN / पांवटा साहिब
उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। वन विभाग ने काटे गए पेड़ों के साथ 8 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है। जानकारी के अनुसार वन रेंज अधिकारी बस्तीराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वन खंड रामपुर की टीम रात्रि 11 बजे गश्त पर तैनात थी।
इस दौरान टीम को आरएफ गिरी सी-2 में आरे चलने की आवाजें सुनाई दी। वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची तो पाया कि करीब 9-10 लोग वहां हरे-भरे पेड़ों को काट रहे थे। इसके बाद मामले की सूचना वन मंडल अधिकारी पांवटा साहिब को भी दी गई, जिसके बाद जो रात्रि गश्त पर टीम थी, उसे मौके पर भेजा गया और आठ लोगो को रंगे हाथो पकड़ा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आरोपियों की पहचान अब्दुल आलिम पुत्र फकरु दीन गांव नगली बती तहसील बिलासपुर जिला यमुनानगर, अलियास पुत्र फतेहदीन निवासी नागल तहसील खिदराबाद, जाकिर पुत्र जाहिद निवासी बागपत तहसील खिजराबाद, रिजवान पुत्र यासिन निवासी बागपत खिजराबाद, नाजिम पुत्र नवाजा निवासी बागपत, शाजिद पुत्र महेंदी निवासी बागपत, महरुख पुत्र जहीद निवासी बागपत, मुस्ताक पुत्र बरकत अली निवासी खितलावाला मुजाफत कला के रूप में हुई है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group