HNN / धर्मशाला
जिला कांगड़ा के धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रैक में चल रही वन रक्षकों की भर्ती के कुल 57 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण में शुक्रवार को 1340 में से 768 युवक-युवतियां पहुंचे। इनमें से 250 युवकों और 10 युवतियों सहित कुल 260 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षण पास कर लिया।
बता दे कि अब तक 12 दिनों में कुल 3267 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षण को पास का चुके हैं। वही , आज परीक्षण के 13वें दिन 1340 अभ्यर्थी वन रक्षक बनने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण देने के लिए सिंथेटिक ट्रैक पर उतरेंगे।