Pine trees now on target of forest mafia

वन माफिया के निशाने पर अब चीड़ के पेड़, 35 नग हुए बरामद

HNN / ऊना

खैर और देवदार के पेड़ो के बाद अब वन माफिया के निशाने पर चीड़ के पेड़ है। हिमाचल का हरा सोना कहे जाने वाले चीड़ के पेड़ ना केवल ठंडी हवा देते हैं बल्कि सैलानियों को भी अपनी ओर आकर्षित करते हैं। मामला जिला ऊना के गगरेट का है, जहां रात्रि पुलिस ने चीड़ के पेड़ के 35 नग लेकर जा रही एक पिकअप जीप को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

पुलिस ने वन संपदा की चोरी के साथ वन अधिनियम की धारा 41, 42 के तहत मामला दर्ज कर जीप चालक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गगरेट पुलिस का एक दल रात्रि गश्त पर था। इस दौरान गगरेट-अंबोटा मार्ग पर एक पिकअप आई, जिसे पुलिस ने तलाशी के लिए रुकवाया। तलाशी के दौरान पिकअप से 35 नग चीड़ के पेड़ की लकड़ी के पाए गए। मामले की पुष्टि एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने की है।


Posted

in

,

by

Tags: