HNN / ऊना
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार ब्यूरो ऊना द्वारा गगरेट-पंजाब की सीमा पर स्थित फॉरेस्ट चेक पोस्ट पर तैनात एक फॉरेस्ट गार्ड को फ्यूलवुड लेकर पंजाब जा रहे वाहनों से जबरन उगाही करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। टीम ने मौके पर आरोपी वनरक्षक के बैग व पेंट की जेब से साढ़े 14000 रुपए भी बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार विजिलेंस की टीम को कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि चेक पोस्ट पर परमिट के साथ पंजाब के लिए बालन लेकर जाने वाले वाहनों से जबरन वसूली की जाती है। इसी शिकायत के आधार पर विजिलेंस की टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया और फॉरेस्ट गार्ड के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, विजिलेंस ब्यूरो के डीएसपी अनिल मेहता ने बताया कि वनरक्षक के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस चेक पोस्ट पर इससे पहले भी विजिलेंस की टीम कार्रवाई कर चुकी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group