लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

इस बार सिरमौर में उगा 22500 मीट्रिक टन कुफरी ज्योति आलू, देशभर की मंडियों में बनी जबरदस्त डिमांड

लौटते कोरोना पर मोदी सरकार का पंच सूत्र मंत्र

PRIYANKA THAKUR | 19 मार्च 2022 at 10:34 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

टेस्ट-ट्रैक, ट्रीट, कोविड नियम और टीकाकरण

केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा लौटते कोरोना को लेकर पांच स्तरीय रणनीति पर अमल करने के आदेश जारी किए हैं। कोरोना के एशिया और यूरोप देशों में बढ़ते मामलों को लेकर भारत सरकार ने भी ऐतिहासिक कदम उठाए जाने को लेकर तमाम राज्यों को कोविड-19 नियमों का पालन करने की नसीहत दी है। वही,चीन से शुरू हुए कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से चीन में ही कोहराम मचाना शुरू कर दिया है।

लौटते कोरोनावायरस की रफ्तार को भारत में बेअसर करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा राज्यों को अलर्ट रहने के लिए भी कहा है। बता दें कि हाल ही में कोरोना बंदिशों पर जो ढील दी गई थी उसके बाद लोग भी काफी लापरवाह नजर आ रहे हैं। हाल ही में पांच राज्यों के चुनाव में जुटी भीड़ और होली पर्व पर जुलूस और हुजूम कहीं ना कहीं बड़ी लापरवाही के नतीजे भुगतने को भी चेता रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान में लौटते कोरोना को ओमिक्रॉन का ही अटैक माना जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ऐसे में टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट टीकाकरण और कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखने का फार्मूला ना केवल सरकारी आदेशों के तहत अपनाया जाना चाहिए बल्कि जीवन और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए फार्मूले पर अमल करना जरूरी हो गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]