HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। हालाँकि पुलिस लगातार बढ़ते साइबर ठगी के मामलों को लेकर गंभीर है। इसके बावजूद ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। शातिर कभी ऐप डाउनलोड करवा कर, कभी ओटीपी हासिल कर, कभी बैंक का प्रतिनिधि बनकर, कभी ऑनलाइन शॉपिंग, कभी सिम बंद होने का झांसा देकर तो कभी लॉटरी का झांसा देकर लोगों को ठग रहे हैं।
इसके अलावा भी कई ऐसे तरीके हैं जिन्हें अपना कर शातिर लोगों के खाते खाली कर रहे हैं। अब इन ठगों ने लोगों के खातों को खाली करने का नया तरीका अपना लिया है। शातिर “द कश्मीर मूवी” के लिंक भेज कर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। शातिरों द्वारा भेजे गए लिंक पर मूवी डाउनलोड करने के लिए क्लिक करने के बाद हैकर लोगों के बैंक खाते को खाली कर दे रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, पुलिस प्रशासन की माने तो आप अगर अलर्ट रहें तो ठगी से बच सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपसे ऑनलाइन फ्रॉड हो भी गया है तो सबसे पहले इस बारे में साइबर सेल को सूचित करें। इससे आपके पैसे तुरंत मिलने के चांस काफी बढ़ जाते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group