लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

लोक निर्माण विभाग ने सलौणी-दियोटसिद्ध सड़क पर जगह-जगह लगाए स्पीड ब्रेकर

Ankita | 1 जुलाई 2023 at 2:48 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश में आए दिन कई सड़क हादसे देखने को मिलते है। वाहन चालकों की वजह से आए दिन कई दर्दनाक सड़क हादसे होते रहते है। ओवरस्पीड की वजह से लोग अपनी जान गवां बैठते है। इन्हीं सड़क दुर्घटनाओं से राहत पाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने सलौणी-दियोटसिद्ध की 20 किलोमीटर सड़क पर जगह-जगह 10 स्पीड ब्रेकर लगा दिए हैं। जिससे की अब सड़क दुर्घनाएं नहीं होगी।

बता दें कि सलौणी-दियोटसिद्ध सड़क पर स्पीड ब्रेकर न होने से अक्सर दोपहिया वाहन चालक गाड़ियों को तेज गति से चलाते हैं। इससे सड़क किनारे चल रहे राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इतना ही नहीं सड़क किनारे चल रहे कई लोग इन तेज रफ़्तार वाहनों की चपेट में भी आ जाते थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

लोगों ने लोक निर्माण विभाग से समस्या का समाधान करवाने का आग्रह किया था। परिणामस्वरूप विभाग की ओर से जगह-जगह स्पीड ब्रेकर लगाए गए हैं। लोगों की सुरक्षा के चलते विभाग ने स्कूलों के बाहर, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों के पास गाड़ियों की गति नियंत्रित करने और दुर्घटनाओं से बचने के लिए स्पीड ब्रेकर लगाए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें