HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी से जनजीवन एक बार फिर प्रभावित हो गया है। मंगलवार और बुधवार के बाद वीरवार को यानी कि तीसरे दिन भी यहां लगातार बर्फबारी का दौर जारी रहा जिससे समूची घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है। लाहुल घाटी में 2 फीट के करीब हिमपात होने के चलते यहां के लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं।
इतना ही नहीं मनाली-लेह मार्ग के बारालाचा दर्रे सहित तंगलंगला, लाचुंगला, जांस्कर घाटी को जोड़ने वाले शिंकुला दर्रे सहित अटल टनल रोहतांग में बर्फबारी का क्रम जारी रहा। भारी बर्फबारी के कारण अटल टनल पहले ही सैलानियों के लिए बंद कर दी गई है। भारी बर्फबारी के कारण लाहौल-स्पीति पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए पर्यटकों सहित आम लोगों को एहतियात बरतने की अपील की है।
जिला प्रशासन की मानें तो बर्फबारी के कारण यहां सैकड़ों सड़कें अवरुद्ध हो गई है जिसके चलते लोगों को आवाजाही न करने की सलाह दी गई है। उधर, किन्नौर की ऊंची चोटियों और चंबा में भी भारी हिमपात हुआ है जिससे दोनों जिलों में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।