HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन के दौरान बाहरी राज्यों से व्यापारी यहां सेब लेने आते हैं। ऐसे में कुछ व्यापारी तो साथ-साथ इनकी कीमत दे देते हैं। लेकिन कुछ व्यापारी आनाकानी कर आधे पैसे देते हैं तो कुछ बाद में पैसे देने का लालच देकर चले जाते हैं। बता दें कि राजधानी शिमला में एक व्यापारी 24,00000 के सेब लेकर फरार हो गया।
इसके बाद निराश आढ़ती ने पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित आढ़ती वीरवंत नई सब्जी मंडी रोहड़ू में फ्रूट कमीशन एजेंट का काम करता है। उसने आरोप लगाया है कि एक लदानी शंकर उसकी दुकान पर सेब खरीदने आया और सेब की 2259 पेटी महासाना गुजरात ले गया, पैसे बाद में देने को कहा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आरोपी की शंकर फ्रूट कंपनी के नाम से गुजरात में दुकान है। जब उसने उक्त आरोपी से सेब की पेटियों के पैसे मांगे तो उसने पैसे देने से साफ़ इनकार कर दिया। उसने बताया कि इन सेब की पेटियों की कीमत 24 लाख 12 हजार 811 रुपए बनती है। ऐसे में वो बिना पैसे दिए ही रोहड़ू से फरार हो गया है। वीरवंत ने पुलिस से आरोपी अशोक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group