HNN / पांवटा
जिला सिरमौर के पांवटा बस अड्डे में अनाउंसमेंट और विज्ञापन प्रचार के लिए लगाए गए बड़े बड़े स्पीकर पर तेज और तीखी आवाज ने आम जनता का जीना मुहाल कर दिया है। बात चाहे बच्चों की पढ़ाई की हो या बुजुर्गों के आराम की, बस अड्डे के समीप लोगो की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसके चलते पांवटा साहिब नगर के वार्ड नंबर-8 के निवासियों ने इस समस्या से निजात दिलाई जाने की एसडीएम पांवटा साहिब से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि इन दिनों बच्चो के एग्जाम चले हुए है।
इस तीखी और ऊंची आवाज से बच्चों की पढ़ाई तो डिस्टर्ब हो ही रही है साथ ही बीमार और बुजुर्ग लोगों की परेशानी भी बढ़ रही है। उन्होंने इसे बंद करने या इसकी आवाज बिल्कुल इतनी कम करने की मांग की है, ताकि बस अड्डे के भीतर आने वाले लोग ही इसे सुन सके। वार्ड के लोगों का कहना है कि उनके वार्ड में बस अड्डा बना हुआ है जहां पर सुबह 7 बजे से रात दस बजे तक अनाउंसमेंट और विज्ञापन प्रचार की तीखी आवाजे आती है, जिससे बस स्टेंड के आसपास रहने वाली आबादी खासा परेशान है।
इसलिए इस मामले पर त्वरित कार्यवाही कर जनता को राहत दिलाई जाएं। उधर, इस बारे में एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने कहा कि इस समस्या का जल्द ही कोई समाधान निकाला जायेगा।