लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

लघु नाटक में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज झडूता ने प्रथम स्थान किया प्राप्त

Ankita | 15 सितंबर 2023 at 7:28 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ बिलासपुर

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सौजन्य से यूथ फेस्ट 2023 के तहत भाषा एवं संस्कृति विभाग बिलासपुर के सभागार में रेड रिबन क्लब राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर, नर्सिंग स्कूल कोल वैली हरनोडा, राजकीय डिग्री कालेज झड़ूता, डिग्री कॉलेज घुमारवी के बीच लघु नाटक प्रतियोगिता करवाई गई।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान रेड रिबन क्लब के विद्यार्थियों ने एडस पर लघु नाटिकाए प्रस्तुत की गई। नाटक के माध्यम सें एच.आई.वी के फैलने, लक्षण और बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय झडूता ने पहला स्थान, राजकीय महाविद्यालय घुमारवी ने दूसरा स्थान, राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर ने तीसरा स्थान और चौथे स्थान पर नर्सिंग स्कूल कोल वैली हरनोडा ने प्राप्त किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने सभी प्रतिभागियों को एचआईवी व नशे के ऊपर विस्तृत जानकारी दी, उन्होंने कहा कि आज के युवा नशे से किस प्रकार ग्रसित हो रहे हैं और एचआईवी /एड्स का कारण बन रहे हैं।

इसलिए आज के युवाओं को नशे से बचाना अवश्यक है ताकि वह अपने भविष्य को सुरक्षित रख सके और इस प्रकार के भयानक बीमारी से अपना बचाव कर सके। उन्होंने युवाओं से यह भी आग्रह किया कि वह अपने जीवन में ब्लड डोनेट अवश्य करें ताकि जरूरतमंद व्यक्ति को ब्लड आसानी से उपलब्ध हो सके।

इस प्रतियोगिता में उपस्थित सभी रेड रिबन क्लब अपने-अपने क्षेत्र में दो स्थानों पर एचआईवी/ एड्स बीमारी के ऊपर जागरूकता शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें