बीबीएन में सडक़ों व पुलों की खस्ता हालत पर सरकार को भेजे ज्ञापन
HNN/ बद्दी
लघु उद्योग भारती बद्दी चैप्टर के गठन के उपरांत पहली बैठक अध्यक्ष राजीव चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष हरबंस पटियाल व पूर्व महामंत्री विनोद खन्ना विशेषतौर पर उपस्थित रहे। बैठक में जहां बीबीएन में खस्ता हालत सडक़ों, टूटे पुलों और जाम की समस्या को लेकर चिंता व्यक्त की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं बैठक में बद्दी चैप्टर को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान जोरों से चलाने का फैसला लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए लघु उद्योग भारती बद्दी चैप्टर के अध्यक्ष राजीव चौहान ने कहा कि आपदा के चलते प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र डगमगाने लगा है।
कच्चे माल की आवक और तैयार माल बाहर भेजने में उद्योगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत लघु उद्योग भारती की प्रदेश ईकाई ने केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बाकायदा पत्र लिखकर जल्द से जल्द पुलों व सडक़ों का युद्धस्तर ठीक करने की मांग उठाई है।
राजीव चौहान ने कहा कि जल्द की लघु उद्योग भारती का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व उद्योग मंत्री से मिलकर जल्द से जल्द बीबीएन की कनेक्टिविटी को दुरूस्त करने की मांग उठाएगा।
राजीव चौहान ने कहा कि बद्दी चैप्टर को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान जोरों पर चलाया जाएगा तथा पुराने सदस्यों को भी सक्रिया किया जाएगा। चौहान ने कहा कि लघु उद्योग भारती उद्योगों व लघु उद्यमियों के हितों के लिए हमेशा लड़ती आई है और संगठन का संघर्ष हमेशा जारी रहेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group